Tuesday, September 22, 2009

अनिद्रा से बचने हेतु उपाय

अनिद्रा से बचने हेतु उपाय


* नियमित दिनचर्या रखें। सोने तथा जागने का समय निर्धारित करें तथा उसी समय पर जागें तथा सोएँ।

* तनाव को दूर करने का प्रयास करें।

* नियमित व्यायाम करें।

* रात के समय ज्यादा गरिष्ठ भोजन न करें, खाना खाने के बाद थोड़ा टहलें।


नींद का हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। प्रकृति ने हमें नींद का अनमोल उपहार प्रदान किया है। अतः अनिद्रा को गंभीरता से लें तथा उसका कारण जानकर उसको दूर करने का प्रयास करें।





* सोने से पहले 1 गिलास कुनकुने दूध में शहद डालकर पीएँ।

* सोते समय सूती व ढीले, आरामदायक कपड़े पहनें।

* बाँई करवट सोएँ तथा ज्यादा ऊँचा तकिया न रखें।

* सोते समय पसंदीदा मधुर संगीत सुनें या कोई पत्रिका पढ़ें।

* नहाकर सोने से अच्छी नींद आती है।

* कमरे में लाइट बंद करके सोएँ।

* बिस्तर पर हल्के रंग की चादरों का इस्तेमाल करें व साफ-सफाई का ध्यान रखें।

नींद का हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। प्रकृति ने हमें नींद का अनमोल उपहार प्रदान किया है। अतः अनिद्रा को गंभीरता से लें तथा उसका कारण जानकर उसको दूर करने का प्रयास करें।

1 comment:

  1. अबे चोर http://www.younguttarakhand.com/community/b22/t2513/यहाँ से कॉपी कर के सब को चिपका रहा है , तेरे सारे नोट्स वाही से चोरी किये हुए है

    ReplyDelete