Tuesday, September 22, 2009

आग से जल जाने पर

घर में या रसोई में काम करते समय शरीर थोड़-बहुत जल जाता है। जलने पर प्राथमिक उपचार देने से पहले यह परीक्षण कर लें कि त्वचा कितनी गहराई तक जली है।

* जले स्थान की जलन रोकने के लिए उस स्थान पर दस मिनट तक ठंडा पानी डालें। पानी न हो तो कोई भी नुकसान न पहुँचाने वाला ठंडा तरल पदार्थ प्रयोग करें।

* तुरंत हाथों से जेवर, घड़ी या कपड़े को उस स्थान से निकाल दें, देर करने पर सूजन बढ़ सकती है। भूलकर भी जले स्थान पर बैंड एड आदि न लगाएँ।

* फफोले त्वचा की सुरक्षा करते हैं, अतः उन्हें फोड़ें नहीं, जले स्थान पर घाव हो गया हो तो वहाँ कोई भी क्रीम आदि न लगाएँ। जले हुए अंग को किसी साफ धुले हुए या स्टरलाइज कपड़े से ढँक दें।

* उसके बाद तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ या बाजार से बर्न क्रीम आदि लाकर लगाएँ।

1 comment:

  1. अबे चोर http://www.younguttarakhand.com/community/b22/t2513/यहाँ से कॉपी कर के सब को चिपका रहा है , तेरे सारे नोट्स वाही से चोरी किये हुए है

    ReplyDelete