Tuesday, September 22, 2009

Jondice

पीलिया में पीली खाद्य वस्तुेएं नहीं खानी चाहिएं
आम तौर पर अनेक लोगों में यह धारणा व्याहप्तह है कि पीलिया (जान्डिस) में पीले रंग वाले खाद्य पदार्थ नहीं खाने चाहिए। इस तरह की धारणा गलत है। न्यूवट्रीशनल काउंसलर्स के अनुसार पीलिया रोग में पीले रंग के पपीते, संतरा या नींबू का सेवन वि शेष रूप से लाभप्रद है। वहीं आयुर्वेद के अनुसार दही में हल्दीा का सेवन पीलिया रोगियों के लिए लाभकारी होता है।

No comments:

Post a Comment